
कोरोना की चपेट में आई थीं सानिया मिर्जा, साझा किया अपना अनुभव
AajTak
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बताया कि वह इस महीने की शुरुआत में कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आई थीं. छह बार की इस ग्रैंड स्लैम विजेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बताया कि वह इस महीने की शुरुआत में कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आई थीं, लेकिन अब इससे उबर गई हैं. छह बार की इस ग्रैंड स्लैम विजेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. A quick update .. 🙏🏽 #Allhamdulillah I am fine now .. pic.twitter.com/7s2pJM6ChX सानिया ने लिखा, ‘एक सूचना, जो पिछले एक साल से चल रहा है. मैं भी कोविड-19 की चपेट में आई थी. ऊपर वाले की दया से अब स्वस्थ और बिल्कुल ठीक हूं. मैं अपना अनुभव साझा करना चाहती थी.’More Related News