जानिए- अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden को कितनी सैलरी मिलेगी, क्या होंगी सुविधाएं-एलाउंस
AajTak
20 जनवरी को शपथ ग्रहण के बाद जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन जाएंगे. आइए जानते हैं कि एक राष्ट्रपति के तौर पर उनकी क्या सैलरी होगी, उन्हें किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी.
अमेरिका का प्रेसीडेंट इस देश का सबसे ताकतवर पद होता है. बता दें कि आम सरकारी कर्मचारी की तरह फेडरल कानून के अनुसार इस पद की भी अपनी मर्यादाएं और सीमाएं तय हैं. अमेरिकी प्रेसीडेंट को सैलरी से लेकर उसके अन्य मदों के खर्चे पूरी तरह कानून ने तय कर रखे हैं. 20 जनवरी को शपथ ग्रहण के बाद जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन जाएंगे. आइए जानते हैं कि एक राष्ट्रपति के तौर पर उनकी क्या सैलरी होगी, उन्हें किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी. न्यूयॉर्क की वेबसाइट स्टाइल कास्टर के अनुसार अमेरिकी कानून (US Code 3) के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति का सालाना वेतन चार लाख अमेरिकी डॉलर है. भारतीय मुद्रा के अनुसार ये करीब दो करोड़ 92 लाख रुपये है. इसके अलावा प्रेसीडेंट को 50 हजार डॉलर का सालाना एक्सपेंस एलाउंस भी मिलता है. इसके अलावा एक लाख डॉलर का नॉन टैक्सेबल ट्रैवल एलाउंस भी मिलता है. अमेरिकी राष्ट्रपति को इसके अलावा सालाना मनोरंजन के लिए भी एक मद में पैसा मिलता है. ये रकम 19 हजार डॉलर होती है, जिसे वो अपने व अपने परिवार के मनोरंजन के लिए खर्च कर सकता है. वहीं फर्स्ट लेडी यानी राष्ट्रपति की पत्नी की कोई सैलरी नहीं होती.More Related News