
बाइडेन सरकार में रक्षा मंत्री बनने जा रहे ऑस्टिन की पाकिस्तान को दो टूक
AajTak
बाइडेन सरकार में रक्षा मंत्री बनने जा रहे लॉइड ऑस्टिन ने पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर पहले ही आगाह कर दिया है. उन्होंने भारत को लेकर कई सकारात्मक बातें कहीं.
बाइडन सरकार में रक्षा मंत्री बनने जा रहे लॉइड ऑस्टिन ने बुधवार को कहा है कि वह पाकिस्तान पर दबाव डालेंगे कि वो अपने देश को आतंकवादियों और कट्टरपंथियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह ना बनने दे. ऑस्टिन ने पद की शपथ लेने से पहले ही पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर सख्त संदेश दे दिया है. ऑस्टिन ने 'सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमिटी' के सामने कहा कि वह पाकिस्तान से कहेंगे कि वो हिंसक चरमपंथी संगठनों और आतंकवादियों को अपनी जमीन का इस्तेमाल ना करने दे. उन्होंने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई ना करने को लेकर भी असंतोष जाहिर किया. ऑस्टिन ने कहा, भारत विरोधी आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैक-ए-मोहम्मद के खिलाफ पाकिस्तान की कार्रवाई अधूरी है.More Related News