संघ की मार्च में बेंगलुरु में बैठक, भैय्याजी जोशी की जगह चुना जाएगा नया सरकार्यवाह
AajTak
संघ के इतिहास में पहली बार अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक नागपुर से बाहर बेंगलुरू में होने जा रही है. यह चुनावी बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें संघ में नंबर दो के पद यानी सरकार्यवाह का चुनाव होना है. अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत से लेकर बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक इस बार बेंगलुरु में 19 और 20 मार्च को होने जा रही है. संघ के इतिहास में पहली बार नागपुर से बाहर होने जा रही यह चुनावी बैठक इसीलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें संघ में नंबर दो के पद यानी सरकार्यवाह का चुनाव होना है. अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत से लेकर बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है. हालांकि, संघ की यह बैठक पिछले साल मार्च में होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हो सकी थी. आरएसएस की बैठक में देश भर के 500 के करीब संघ के प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में संघ के नए सरकार्यवाह के नाम पर मुहर लगने की संभावना है. 12 सालों से सरकार्यवाह (महासचिव) की जिम्मेदारी देख रहे भैय्याजी जोशी की जगह किसी दूसरे को चुना जा सकता है और उन्हें संघ में नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. यही वजह है कि संघ की यह बैठक काफी अहम और महत्वपूर्ण मानी जा रही है.More Related News