बॉम्बे HC ने अलग-अलग धर्मों के दो प्रेमियों को मिलाया, माता-पिता थे रिश्ते के खिलाफ
AajTak
हाईकोर्ट ने पुलिस को युवती को पेश करने का आदेश दिया. कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए युवती को आज मंगलवार को अदालत में लाया गया. सुनवाई के दौरान कोर्ट द्वारा पूछताछ किए जाने पर युवती ने कहा कि वह व्यस्क है और उसे यह चुनने का अधिकार है कि वह किसके साथ रह सकती है लेकिन उसके माता-पिता इस फैसले के खिलाफ थे.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने ठाणे पुलिस को आदेश दिया है कि वह उस युवती को सुरक्षा प्रदान करे, जिसे अदालत में पेश किया गया था. एमबीए के एक छात्र की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के लिए पुलिस द्वारा एक युवती को कोर्ट में पेश किया गया जिसके लिए याचिकाकर्ता ने प्रोटेक्शन दिए जाने की गुहार लगाई थी. एमबीए के छात्र ने कोर्ट को बताया कि वह अपना जीवन युवती के साथ गुजारना चाहता था जबकि उसके माता-पिता ने उसकी आजादी पर रोक लगा दी है.More Related News