सूरत: फुटपाथ पर सो रहे 15 मजदूरों को डंपर ने कुचला, 6 माह की बच्ची बची, माता-पिता की मौत
AajTak
गुजरात के सूरत से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. मंगलवार सुबह सड़क किनारे सो रहे कुछ मजदूरों को डंपर ने कुचल दिया, जिसमें 15 मजदूरों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.
गुजरात के सूरत से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. मंगलवार सुबह सड़क किनारे सो रहे कुछ मजदूरों को डंपर ने कुचल दिया. जिसमें 15 मजदूरों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में एक 6 माह की बच्ची बाल-बाल बची. लेकिन उसके माता-पिता की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि यह दर्दनाक हादसा सूरत से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसांबा गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि गन्ने से भरे एक ट्रैक्टर से टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. लोगों का कहना है कि डंपर की स्पीड काफी तेज थी. फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को कुचलता हुआ सीधे दुकानों में जा घुसा. गनीमत यह रही है कि सुबह से समय दुकानें खाली थीं. पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डंपर के ड्राइवर को भी चोटें आई हैं. उसका इलाज भी किया जा रहा है.More Related News