MP: रेयर डिसऑर्डर से पीड़ित 5 साल के मासूम की मदद के लिए आगे आए CM शिवराज, ये है बीमारी
AajTak
चेतन भार्गव नाम के एक शख्स ने यह मामला सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उठाया. उन्होंने बच्चे के बारे में बताया कि जन्म से उसके शरीर में मलद्वार नहीं है पेट से मल त्याग रहा है. बच्चे की स्थिति की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इसका संज्ञान लेते हुए उसे भोपाल के एम्स में भर्ती करवाया.
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में रहने वाला 5 साल का एक मासूम जन्म से ही एक ऐसे डिसऑर्डर से पीड़ित है जिसकी वजह से वो सामान्य बच्चों की तरह नहीं जी पा रहा. बच्चे की दो बार सर्जरी हो चुकी है. चेतन जी, मेरी टीम इस मामले की सतत मॉनिटरिंग कर रही है। सर्जरी करने की एक प्रक्रिया होती है और आवश्यक तैयारियाँ करना होती हैं। हमीदिया अस्पताल के डीन के संज्ञान में यह केस है। बच्चे का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। आपका बहुत बहुत धन्यबाद मा.#मुख्यमंत्री जी। श्री #शिवराज_सिंह_चौहान जी। इस बालक की जान आप ही बचा सकते है। https://t.co/ObukiMvV53 दरअसल, बच्चे का जन्म से ही पॉटी का रास्ता यानि एनस (Anus) नहीं है. ये बच्चा पिछले कई दिनों से भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती था, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दखल के बाद उसे भोपाल के एम्स (AIIMS) में लाकर भर्ती कराया गया.More Related News