4 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुका टीका, 3 दिन में अमेरिका को पछाड़ देगा भारत: स्वास्थ्य मंत्रालय
AajTak
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि अमेरिका में जब टीकाकरण शुरू हुआ था तो पहले हफ्ते में 5 लाख 56 हजार 208 लोगों को टीका लगा था. भारत अगले तीन दिनों में इस आंकड़े को पार कर लेगा.
देश में 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना के टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार (19 जनवरी) तक 4 लाख 54 हजार 49 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. वहीं, एक दिन में सबसे ज्यादा 2 लाख 7 हजार 229 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई थी. ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद दुष्प्रभाव के कुल 0.18 फीसदी मामले रिपोर्ट हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि अमेरिका में जब टीकाकरण शुरू हुआ था तो पहले हफ्ते में 5 लाख 56 हजार 208 लोगों को टीका लगा था. भारत अगले तीन दिनों में इस आंकड़े को पार कर लेगा.More Related News