शास्त्री बोले- सबसे कठिन दौरा, 36 पर आउट होने के बाद ये सपने जैसा
AajTak
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने फिटनेस समस्याओं से जूझ रही अपनी टीम की ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट सीरीज में जीत पर प्रसन्नता जताई है.
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने फिटनेस समस्याओं से जूझ रही अपनी टीम की ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट सीरीज में जीत पर प्रसन्नता जताई है. उन्होंने कहा कि एडिलेड में टेस्ट में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर सिमटने के बाद यह ‘अवास्तविक’ लगता है. Rishabh Pant in this series: 🔸274 runs 🔸68.5 average 🔸69.8 strike-rate 🔸2 half-centuries India's match-winner 💪#AUSvIND pic.twitter.com/WgGwuytEnp शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे को अब तक का सबसे कठिन दौरा बताया. उन्होंने कहा, ‘यह सबसे कठिन दौरा था. इससे बढ़कर कुछ नहीं. 36 रनों पर आउट होने के बाद यह अवास्तविक लगता है.’More Related News