क्या Signal सेफ है? बातचीत में कंपनी की COO बोलीं- आपकी प्राइवेसी हमारी प्राथमिकता
AajTak
पिछले कुछ दिनों में बडे़ पैमाने पर लोग व्हाट्सऐप को छोड़कर Signal प्लेटफॉर्म से जुड़ रहे हैं. लेकिन क्या गारंटी है कि आने वाले दिनों में सिग्नल में भी व्हाट्सऐप की तरह प्राइवेसी का उल्लघंन नहीं होगा.
पिछले कुछ दिनों में बडे़ पैमाने पर लोग व्हाट्सऐप को छोड़कर Signal प्लेटफॉर्म से जुड़ रहे हैं. लेकिन क्या गारंटी है कि आने वाले दिनों में सिग्नल में भी व्हाट्सऐप की तरह प्राइवेसी का उल्लघंन नहीं होगा. दरअसल, नई व्हाट्सऐप पॉलिसी को लेकर यूजर्स में नाराजगी है और इसी का फायदा सिग्नल को मिल रहा है. लाखों लोग सिग्नल ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं. यहीं नहीं, व्हाट्सऐप को पीछे छोड़ते हुए सिग्नल डाउनलोडेड ऐप्स के चार्ट में ऊपर पहुंच गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या Signal को यूज करना सेफ है? मीडिया रिपोर्ट्स में सिग्नल को दुनिया के सबसे सिक्योर ऐप में से एक माना जाता है. क्योंकि इस ऐप में यूजर डेटा को शेयर नहीं किया जाता और सिग्नल ऐप यूजर्स से पर्सनल डेटा भी नहीं मांगता है.More Related News