Kumbh Mela Haridwar 2021: महाकुंभ 2021 के लिए तैयार हरिद्वार, जानें कब होंगे चार शाही स्नान
AajTak
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और संत समाज के संकल्प के बाद तैयारियों ने जोर पकड़ा. उत्तराखंड में शासन और स्थानीय प्रशासन ने कमर कसी. इसी का परिणाम है कि कुंभ मेले के स्वागत के लिए हरिद्वार अब तैयार.
कोरोना महामारी के बीच महाकुंभ 2021 (Kumbh Mela Haridwar 2021) का आयोजन हरिद्वार में होने जा रहा है. इसकी तैयारियां भी बेहद असाधारण हैं. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बाद महाकुंभ के आयोजन को लेकर सवालिया निशान लगने लगे थे. महाकुंभ की तैयारियों पर इसका बड़ा असर पड़ा. इसके बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और संत समाज के संकल्प के बाद तैयारियों ने जोर पकड़ा. उत्तराखंड में शासन और स्थानीय प्रशासन ने कमर कसी. इसी का परिणाम है कि कुंभ मेले के स्वागत के लिए हरिद्वार अब तैयार. 12 साल के अंतराल में लगने वाला कुंभ मेला इस बार 11 साल बाद लगने जा रहा है. कुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और संत-साधुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार को तैयार किया जा रहा है. हालांकि ये भी सच है कि कोरोना का खतरा अभी सिर से टला नहीं है. हरिद्वार कुंभ को होर्डिंग्स में ईश्वरीय निमंत्रण बताया जा रहा है, लेकिन महामारी के बीच इतना बड़ा धार्मिक आयोजन उत्तराखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. कब होंगे चार बड़े शाही स्नान- हरिद्वार कुम्भ मेले में चार शाही स्नान होंगे. ये सिलसिला महाशिवरात्रि 11 मार्च 2021 से शुरू होकर चैत्र अमावस्या यानी 12 अप्रैल, सोमवती अमावस्या तक चलेगा. तीसरा शाही स्नान 14 अप्रैल को मेष संक्रांति पर होगा और चौथा शाही कुम्भ स्नान बैशाखी पर 27 अप्रैल को होगा. इनके अलावा पर्व स्नान भी होंगे. माघी पूर्णिमा 27 फरवरी से पूर्व कुंभ की अधिसूचना जारी होने की संभावना है.More Related News