जेपी नड्डा के सवालों पर बोले राहुल गांधी- वो हैं कौन, जो मैं उनको जवाब देता फिरूं
AajTak
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा गया. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार देश में खेती को बर्बाद करना चाहती है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनसे कुछ सवाल किए थे, जब राहुल से इनपर जवाब मांगा गया तो राहुल गांधी ने कहा कि वो कौन हैं, क्या वो मेरे प्रोफेसर हैं जो मैं उन्हें जवाब दूं. जेपी नड्डा को लेकर जब प्रश्न हुआ तो राहुल गांधी बोले, ‘क्या वो मेरे प्रोफेसर हैं, वो कौन हैं जो मैं उन्हें जवाब देता फिरूं. मैं देश के किसानों, देश की जनता को जवाब दूंगा. अपनी आवाज उठाता रहूंगा चाहे कितना भी विरोध हो जाए’. प्रधानमंत्री से ज्यादा समझ हिंदुस्तान के किसान को है कि क्या हो रहा है क्या नहीं हो रहा है। यही सच्चाई है और इसका एक ही उपाय है कि इन तीन काले क़ानूनों को वापस लेना पड़ेगा : श्री @RahulGandhi #RahulGandhiWithFarmers pic.twitter.com/kZrDzJCmgtMore Related News