'बैड बैंक' के प्रस्ताव पर विचार को तैयार RBI, कहा- कोरोना से जंग में नीतियां सफल
AajTak
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से 2020 मानव समाज के लिए सबसे कठिन समय में से रहा है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से 2020 मानव समाज के लिए सबसे कठिन समय में से रहा है. इस दौरान केंद्रीय बैंक की नीतियों की वजह से महामारी के गंभीर आर्थिक प्रभावों को कम करने में मदद मिली है. (Photo: File) शक्तिकांत दास ने 39वें नानी पालकीवाला स्मृति व्याख्यान में कहा कि यह जरूरी है कि महामारी के बीच और उसके बाद वित्तीय प्रणाली के प्रबंधन के लिए एक ठोस और समझदारी वाला रुख अपनाया जाए. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान प्रमुख लक्ष्य आर्थिक गतिविधियों को समर्थन देना था. (Photo: File) शक्तिकांत दास ने कहा, 'जब हम पीछे देखते हैं, तो यह स्पष्ट हो जाता है कि हमारी नीतियों की वजह से महामारी के आर्थिक प्रभाव को कम करने में मदद मिली. मैं यह कहूंगा कि रिजर्व बैंक जरूरत के मुताबिक आगे और उपायों के लिए भी तैयार है. साथ ही हम वित्तीय स्थिरता कायम रखने को भी पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.' (Photo: File)More Related News