Yes Bank ने लॉन्च किए वेलनेस क्रेडिट कार्ड; फ्री मेडिकल चेकअप, योग क्लासेस जैसे कई फीचर्स
AajTak
कोरोना वायरस के चलते लोगों के बीच स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता बढ़ी है. इस बीच Yes Bank ने वेलनेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं. जानें इससे जुड़े फीचर्स
देश में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो चुकी है. कोविड-19 ने लोगों के बीच स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता बढ़ायी है. इसी जागरुकता को बरकरार रखने के लिए Yes Bank ने आदित्य बिड़ला वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर वेलनेस क्रेडिट कार्ड पेश किए हैं. इन कार्ड से दवाओं की खरीद पर 30 रिवॉर्ड पॉइंट समेत लोगों को फ्री मेडिकल चेकअप, योग क्लासेस जैसे कई और ऑफर भी पेश किए जा रहे हैं. पेश किए हैं दो कार्ड Yes Bank ने ‘यस बैंक वेलनेस’ और ‘यस बैंक वेलनेस प्लस’ नाम से दो क्रेडिट कार्ड पेश किए हैं. इन्हें आदित्य बिड़ला वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर उतारा गया है, इन कार्ड पर आदित्य बिड़ला मल्टीप्लाई ऐप के माध्यम से कई सुविधाएं मिलेंगी. जैसे कंपनी के पार्टनर सेंटर्स पर मुफ्त जिम, योग और जुम्बा सेशंस, डॉक्टर के साथ फोन पर अनलिमिटेड कंसल्टेशंस, डाइट प्लान्स और सालाना आधार पर फ्री मेडिकल चेकअप. देखें आजतक लाइव टीवीMore Related News