दिल्लीः उत्तम नगर इलाके से 2 रोहिंग्या गिरफ्तार, 6 लोगों को डिटेंशन सेंटर भेजा
AajTak
IB, FRRO, स्पेशल ब्रांच और अन्य एजेंसियां दिल्ली में अवैध तरीके से रह रहे लोगों की धड़पकड़ कर रही हैं. अवैध तरीके से दिल्ली में रह रहे रोहिंग्या, बांग्लादेशी, नाइजीरियन और अन्य खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली पुलिस ने घुसपैठियों पर नकेल कसने के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया है. इसके तहत दिल्ली के उत्तम नगर से 2 रोहिंग्या पकड़े गए हैं, जो म्यामांर के रहने वाले हैं. इनकी पहचान हामिद हसैन और नवी हसैन के रूप में हुई है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. वहीं, ईस्ट दिल्ली के पटपड़गंज में 6 रोहिंग्या के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ये सभी अवैध तरीक रह रहे थे. इन्हें लामपुर डिटेंशन सेंटर में भेजा गया है. ये सभी ट्रेन से त्रिपुरा से दिल्ली आए थे. इनके पास भारतीय होने का कोई दस्तावेज नहीं था. MEA के जरिये इन्हें वापस भेजा जाएगा.More Related News