साइबर क्राइम: बैंकों में फर्जी खाते खोलकर विदेश से मंगाते थे पैसे, UP ATS ने किया 14 को गिरफ्तार
AajTak
इस गैंग ने कोरोना काल में करोड़ों का ट्रांजेक्शन किया है.इस मामले में दो विदेशी नागरिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है. ये लोग अवैध रूप से विदेशों से पैसे मंगाते थे.
उत्तर प्रदेश एटीएस ने साइबर क्राइम करने वाले एक गैंग का भांडाफोड़ किया है. यह गैंग बैंकों में फर्जी खाता खोलकर विदेशों से पैसे मंगाता था. साइबर क्राइम के अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए एटीएस ने इस मामले में 14 गिरफ्तारियां की हैं. एटीएस ने यूपी से नौ और दिल्ली से पांच गिरफ्तारियां की हैं. इस दौरान एटीएस ने 300 सिम कार्ड भी बरामद किए हैं जिसका इस्तेमाल फ्रॉड के दौरान किया जाता था. बताया जा रहा है कि इस गैंग ने कोरोना काल में करोड़ों का ट्रांजेक्शन किया है. इस मामले में दो विदेशी नागरिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है. ये लोग अवैध रूप से विदेशों से पैसे मंगाते थे. इस मामले को लेकर एडीजी (कानून व्यवस्था) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि ये लोग इस रकम का अपराध के लिए इस्तेमाल भी करते थे.More Related News