सलमान खान ने कच्चे प्याज का झटपट तैयार किया अचार, ऑनस्क्रीन मॉम बोली- हमारा सलमान हरफनमौला...
NDTV India
सलमान खान (Salman Khan) की मैंने प्यार क्यों किया में उनकी मम्मी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस बीना काक ने भाईजान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, हमारा सलमान हरफनमौला...
सलमान खान (Salman Khan) हरफनमौला है, यह बात हर कोई जानता है. वह एक शानदार एक्टर हैं. वह सिंगर भी हैं. वह कहानी राइटर भी है. वह प्रोड्यूसर भी हैं. दिमाग वाले बिजनेसमैन भी हैं. वह एनजीओ भी चलाते हैं. इस सबके बीच एक बात जो उनके बारे मे उभरकर आ रही है कि वह शानदार शेफ भी हैं. जी हां, उनकी ऑनस्क्रीन मम्मी रह चुकीं बीना काक (Bina Kak) उनके इस टैलेंट को बखूबी पेश कर रही हैं. कुछ दिन पहले बीना काक ने सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह एक डिश बना रहे थे तो अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कच्चे प्याज का अचार बना रहे हैं.More Related News