NTA JEE Main 2021: इस फेक वेबसाइट से रहें सावधान, NTA ने जारी की सूचना
AajTak
NTA JEE Main 2021: NTA ने स्पष्ट किया है कि न तो परीक्षा आयोजित करने वाले संगठन और न ही उसके किसी कर्मचारी का इस URL, ईमेल और मोबाइल नंबर के साथ कोई संबंध है. उम्मीदवारों को परीक्षा के संबंध में कोई भी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करने की ही सलाह दी जाती है.
NTA JEE Main 2021: कई उम्मीदवारों द्वारा शिकायतें मिलने के बाद, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश इंजीनियरिंग (JEE Main 2021) के उम्मीदवारों को नकली वेबसाइट jeeguide.co.in से सावधान रहने की चेतावनी दी है. इस वेबसाइट के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवारों से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की फीस जमा कराई जा रही है. NTA ने नोटिस जारी कर छात्रों को सावधान किया है कि ऐसी किसी फेक वेबसाइट के झांसे में न आएं. देखें: आजतक LIVE TV NTA ने अपने नोटिफिकेशन में कहा, "दिए गए URL में एक ईमेल एड्रेस info@jeeguide.co.in और मोबाइल नंबर: 9311245307 भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए दिया गया है. छात्रों को ऐसी फेक वेबसाइट से सावधान रहना चाहिए."More Related News