COVID-19 vaccination in India: कल से भारत में लगेगी वैक्सीन, जानिए, क्या हैं संभावित साइड इफेक्ट?
AajTak
पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (COVID-19 vaccination in India) शुरू हो जाएगा. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की फैक्ट शीट में इस बात की पूरी जानकारी दी गई है कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) के क्या संभावित साइट इफेक्ट्स हो सकते हैं और इसे कैसे कंट्रोल किया जा सकता है.
पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (COVID-19 vaccination in India) शुरू हो जाएगा. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की फैक्ट शीट में इस बात की पूरी जानकारी दी गई है कि कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) के क्या संभावित साइट इफेक्ट्स हो सकते हैं और इसे कैसे कंट्रोल किया जा सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में. कोविशील्ड के सामान्य साइड इफेक्ट्स- सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड के लिए फैक्ट शीट में कहा गया है कि वैक्सीनेशन के बाद कुछ हल्के लक्षण देखने को मिल सकते हैं जैसे कि इंजेक्शन लगने वाली जगह पर दर्द और सूजन, सिर दर्द, थकान, मांसपेशियों में दर्द, बेचैनी, पायरेक्सिया, बुखार, जोड़ों में दर्द और मितली महसूस होना. फैक्ट शीट के मुताबिक, वैक्सीनेशन के बाद ऐसे लक्षण दिखने पर पैरासिटामोल जैसी आम पेनकिलर दी जा सकती है.More Related News