PIA Plane Seized: पाकिस्तान की मलेशिया में सरेआम हुई बेइज्जती, पैसेंजर प्लेन किया जब्त
AajTak
मलेशिया में पाकिस्तान को अपमान का घूंट सहना पड़ा है. मलेशिया ने पाकिस्तान के एक प्लेन को जब्त कर लिया है. इस प्लेन में यात्री भी सवार थे. एयरलाइंस ने कहा है कि सरकार इस मामले को कूटनीतिक चैनलों के जरिए उठाए.
मलेशिया ने शुक्रवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) के बोइंग-777 को कुआंलालंपुर एयरपोर्ट पर जब्त कर लिया है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के प्लेन लीज पर लिए गए थे और उनका भुगतान नहीं किया गया था. मलेशिया की स्थानीय अदालत के आदेश पर इन विमान को जब्त कर लिया गया है. पीआईए ने मलेशिया के कदम को 'अस्वीकार्य' करार दिया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Reuters) पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस ने साल 2015 में एक वियतनामी कंपनी से बोइंग-777 समेत दो एयरक्राफ्ट लीज पर लिए थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Reuters)More Related News