रेप केस में धनंजय मुंडे को राहत, शरद पवार बोले- अभी इस्तीफा देने की जरूरत नहीं
AajTak
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि धनंजय मुंडे को अभी इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है. धनंजय मुंडे पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है.
रेप केस में फंसे महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे को राहत मिल गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि धनंजय मुंडे को अभी इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है. इससे पहले एनसीपी कोर कमेटी की बैठक में तय हुआ था कि धनंजय मुंडे से इस्तीफा नहीं लिया जाएगा और जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जाएगा. एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि कल जब मैंने धनंजय मुंडे के मुद्दे पर टिप्पणी की, तो मैंने कहा था कि यह मुद्दा गंभीर था, लेकिन तब कुछ तथ्य सार्वजनिक नहीं हुए थे, मुझे पता चला कि अलग-अलग राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने भी महिला के खिलाफ इसी तरह की शिकायत की थी. इसलिए इस मामले की जांच होनी चाहिए.More Related News