स्नैपडील से दिल्ली के पालिका बाजार तक : अमेरिका ने इन्हें ठहराया नकली सामानों का गढ़
NDTV India
इस लिस्ट में शामिल चार भारतीय बाजारों में मुंबई का हीरा पन्ना, कोलकाता का किडरपोर और दिल्ली में पालिका बाज़ार और टैंक रोड शामिल है. कुख्यात बाजारों की पिछली सूची में आइजोल का मिलेनियम सेंटर शामिल था, जिसकी जगह अब पालिका बाज़ार ने ले ली है.
अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (USTR) कार्यालय ने नकली और पाइरेटेड सामानों के लिए बदनाम बाजारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में देश के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक स्नैपडील (Snapdeal) के अलावा भारत के चार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को रखा गया है. 4 में से दो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स अकेले दिल्ली में हैं. USTR ने नकली और पाइरेटेड सामानों के लिए कुख्यात बाजारों की 2020 की समीक्षा के बाद यह लिस्ट जारी की है.More Related News