Vastu Tips: घर के वास्तु का शादी कनेक्शन, करें ये उपाय जल्द मिलेगा लाइफ पार्टनर
AajTak
वास्तुशास्त्र के मुताबिक विवाह योग्य लड़के-लड़कियों को कभी भी दक्षिण या फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से विवाह के अच्छे रिश्ते नहीं आते हैं और कोई ना कोई रुकावट आती रहती है.
वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra) हमारे जीवन को लगभग हर तरह से प्रभावित करता है. अगर किसी की शादी में विलम्ब हो रहा है तो मुमकिन है कि इसके लिए उसके घर का वास्तु जिम्मेदार हो. ऐसे में घर में दिशा और दशा से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों में सुधार करके कोई भी व्यक्ति शादी की अड़चनों को दूर कर सकता है. आइए जानते हैं कि किन बातों का ध्यान रखने से शादी में आने वाली अड़चनें दूर हो जाएंगी और आपको बेहतर लाइफ पार्टनर मिल जाएगा. वास्तुशास्त्र के मुताबिक, विवाह योग्य लड़के-लड़कियों को कभी भी दक्षिण या फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से विवाह के अच्छे रिश्ते नहीं आते हैं और कोई ना कोई रुकावट आती रहती है. इसमें सुधार करने के लिए आप घर के उत्तर पूर्व में सोना शुरू करें. जब भी आप किसी से विवाह की बात करें तो अपना चेहरा पूर्व की तरफ रखें. इसके अलावा आप काले रंग के कपड़े ना पहनें. जितना हो सके पीला या लाल रंग पहनें. दरअसल, काला रंग शनि, राहु और केतु, तीनों को दर्शाता है. वास्तुशास्त्र के मुताबिक विवाह के लिए आने वाले लोगों के सामने काले रंग के कपड़े पहनने से रिश्तों में दिक्कत पैदा होती है. वहीं, वनस्पति पीला या हल्के गुलाबी रंग के कपड़े पहनने से विवाह जल्दी पक्का हो जाता है.More Related News