जॉब का झांसा, फर्जी खाते और ऑनलाइन ठगी, बस्ती पुलिस ने ऐसे किया करोड़ों की ठगी का खुलासा
AajTak
बस्ती के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के आदेश पर जिले में साइबर अपराधियों पर अकुंश लगाए जाने का अभियान चल रहा है. साइबर सेल के प्रभारी मजहर खान ने बताया कि गुरुवार को करोड़ों की ऑनलाइन ठगी में शामिल रंजीत कुमार गुप्ता और रितेश कुमार को मूडघाट तिराहे के पास फोरलेन से गिरफ्तार कर लिया गया.
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पुलिस के साइबर सेल ने फर्जी वेबसाइट और ई-मेल के जरिए लोगों से करोड़ो रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस इस गैंग के दो शातिर साइबर अराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान रंजीत कुमार गुप्ता और रितेश कुमार के तौर पर हुई है. आरोपी रंजीत के खिलाफ बस्ती जिले में पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं. बस्ती के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के आदेश पर जिले में साइबर अपराधियों पर अकुंश लगाए जाने का अभियान चल रहा है. साइबर सेल के प्रभारी मजहर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को करोड़ों की ऑनलाइन ठगी में शामिल रंजीत कुमार गुप्ता और रितेश कुमार को मूडघाट तिराहे के पास फोरलेन से गिरफ्तार कर लिया गया. इन दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 66सी, आईटी एक्ट के अलावा आईपीसी की धारा 419, 467 ,468, 471 के तहत मुकदमा अपराध संख्या 06/2021 दर्ज किया गया था. जिले के एएसपी रवीन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में सीओ (सदर) गिरीश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव, एसओजी प्रभारी राजेश कुमार मिश्र, साइबर सेल के प्रभारी एसआई मजहर और सर्विलांस सेल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों शातिर बदमाशों को धर दबोचा. जिसमें बस्ती की आवास विकास कालोनी में रहने वाला रंजीत कुमार गुप्ता और गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र का निवासी रितेश कुमार उर्फ रिक्की शामिल है.More Related News