रेप के आरोपी धनंजय मुंडे बने रहेंगे मंत्री, एनसीपी कोर कमिटी की बैठक में फैसला
AajTak
गुरुवार रात को एनसीपी कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला हुआ है कि फिलहाल धनंजय मुंडे से इस्तीफा नहीं लिया जाएगा.
महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे के लिए राहत की खबर है. बलात्कार का आरोप झेल रहे मुंडे फिलहाल मंत्री बने रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार रात को एनसीपी कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला हुआ है कि फिलहाल धनंजय मुंडे से इस्तीफा नहीं लिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक जिस महिला ने मंत्री पर रेप का आरोप लगाया है, बीजेपी और एमएनएस ने उसी महिला के खिलाफ उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज की है. इसी वजह से फिलहाल धनंजय मुंडे को मंत्री पद से नहीं हटाने का फैसला किया गया है. गुरुवार रात को काफी देर तक एनसीपी नेता प्रफुल पटेल के घर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कोर कमिटी की बैठक हुई. इस बैठक में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, जयंत पाटिल शामिल हुए.More Related News