राजस्थान निकाय चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन, कांग्रेस-बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम नहीं किए घोषित
AajTak
राजस्थान निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने निकाय चुनाव के लिए अभी तक प्रत्याशियों की सूची नहीं जारी की है. माना जा रहा है कि दोनों ही पार्टियां नामांकन दाखिल करने के अंतिम समय में ही अपनी सूचियां जारी करेंगी. हालांकि, नामांकन का शुक्रवार आखिरी दिन है.
राजस्थान के 20 जिलों के 90 नगरीय निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन भरने का आखिरी दिन है, लेकिन प्रमुख पार्टियों ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. कांग्रेस और बीजेपी ने निकाय चुनाव के लिए अभी तक प्रत्याशियों की सूची नहीं जारी की है. माना जा रहा है कि दोनों ही पार्टियां नामांकन दाखिल करने के अंतिम समय में ही अपनी सूचियां जारी करेंगी. दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों में भीतरघात और बगावत के खतरे की संभावना है. इसी के चलते पहली बार स्थानीय निकाय के चुनाव के लिए दोनों बड़ी पार्टियां अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं कर रही हैं. हालांकि, कांग्रेस में सभी उम्मीदवारों को फोन पर ही बता दिया गया है कि आपका नाम तय हो गया और आप जाकर नामांकन भर आएं और बाद में नामांकन करने के दौरान सिंबल दे दिया जाएगा.More Related News