दिल्ली सरकार का अहम फैसला- 75 सेंटर पर कोविशील्ड, छह सेंटर पर मिलेगी कोवैक्सीन
AajTak
दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि 75 वैक्सीनेशन सेंटर पर सिर्फ सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड लगाई जाएगी. जबकि छह वैक्सीनेशन सेंटर पर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जाएगी.
दिल्ली में मंगलवार से कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि 75 वैक्सीनेशन सेंटर पर सिर्फ सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड लगाई जाएगी. जबकि छह वैक्सीनेशन सेंटर पर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जाएगी. यह सभी केंद्र सरकार के अस्पताल हैं. यानी दिल्ली सरकार के अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल सिर्फ कोविशील्ड के शॉट लगाए जाएंगे. जबकि केंद्र सरकार के अस्पताल सिर्फ कोवैक्सीन के टीके लगाएंगे. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक 'ऐसा स्पष्ट वर्गीकरण इसलिए किया गया है ताकि दोनों वैक्सीन आपस में मिक्स-अप ना हों. लाभार्थी को पहली डोज जिस वैक्सीन की लगी है दूसरी डोज भी उसी वैक्सीन की लगे. जिस टीकाकरण केंद्र पर कोविशील्ड लगेगी वहां कोवैक्सीन नहीं लगाई जाएगी और जहां कोवैक्सीन लगाई जाएगी वहां पर कोविशील्ड नहीं लगाई जाएगी.More Related News