सेंसेक्स, निफ्टी का नया रिकॉर्ड, टीसीएस का शेयर तीन प्रतिशत चढ़ा
NDTV India
शेयर बाजारों (Share Market) का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला गुरुवार को फिर शुरू हुआ. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलएंडटी जैसी कंपनियों के शेयरों में लाभ से सेंसेक्स (Sensex) 92 अंक चढ़कर अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गया.
शेयर बाजारों (Share Market) का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला गुरुवार को फिर शुरू हुआ. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलएंडटी जैसी कंपनियों के शेयरों में लाभ से सेंसेक्स (Sensex) 92 अंक चढ़कर अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गया. बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबरकर 91.84 अंक या 0.19 प्रतिशत के लाभ से 49,584.16 अंक पर बंद हुआ. यह इसका नया सर्वकालिक उच्चस्तर है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 30.75 अंक या 0.21 प्रतिशत के लाभ से 14,595.60 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ.More Related News