नया ड्राइवर, पुरानी कार- इन 2 गैजेट्स की मदद से कहीं भी करें पार्क
AajTak
अक्सर नए ड्राइवर को भीड़-भाड़ वाले इलाके में गाड़ी पार्क करने में दिक्कतें आती हैं. खासकर नए चालक पार्किंग एरिया में अपनी कार को सही से पार्क नहीं कर पाते हैं. कई बार तो अगल-बगल लगीं गाड़ियों में टकरा जाती हैं.
अक्सर नए ड्राइवर को भीड़-भाड़ वाले इलाके में गाड़ी पार्क करने में दिक्कतें आती हैं. खासकर नए चालक पार्किंग एरिया में अपनी कार को सही से पार्क नहीं कर पाते हैं. कई बार तो अगल-बगल लगीं गाड़ियों में टकरा जाती हैं. (Photo: File) केवल अपनी कार में आप दो टेक्नोलॉजी लगवाकर पार्किंग में आने वाली सभी दिक्कतों से छुटकारा पा सकते हैं. खासकर नौसीखिये ड्राइवर इन गैजेट्स की मदद से आसानी से अपनी कार को पार्क कर पाएंगे. ये दो गैजेट्स के नाम 'कार पार्किंग सेंसर' और '360 पार्किंग कैमरा' है. (Photo: File) वैसे तो नई कारों में ये दोनों गैजेट्स आज की तारीख में साथ ही आ रही हैं. लेकिन अगर कार पुरानी है तो फिर शायद ये टेक्नोलॉजी लैस नहीं हो. ऐसे में बाजार से खरीदकर इन टेक्नोलॉजीज को आप अपनी कार में लगवा सकते हैं. (Photo: File)More Related News