टाटा मोटर्स के शेयर ने पकड़ी रफ्तार, दो दिन में 20% से ज्यादा का उछाल
AajTak
शेयर बाजार में मार्च-2020 में बड़ी गिरावट के बाद टाटा मोटर्स के शेयर ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. कोरोना वायरस महामारी के कारण 3 अप्रैल 2020 को टाटा मोटर्स के शेयर का भाव गिरकर 65 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया था.
शेयर बाजार में मार्च-2020 में बड़ी गिरावट के बाद टाटा मोटर्स के शेयर ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. कोरोना वायरस महामारी के कारण 3 अप्रैल 2020 को टाटा मोटर्स के शेयर का भाव गिरकर 65 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया था. (Photo: File) अप्रैल से लगातार शेयरों में तेजी देखी जा रही है. शेयर ने अपने अप्रैल के लोअर से अब तक 270 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. नए साल में तो टाटा मोटर्स के शेयर में पंख लग गए हैं. पिछले दो दिनों में करीब 20% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. (Photo: File) मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर टाटा मोटर्स के शेयर 7.52% की तेजी के साथ 237.25 रुपये के भाव पर बंद हुए. कारोबार के दौरान मंगलवार को शेयर ने अधिकतम 248.45 रुपये के स्तर को भी छुआ. सोमवार को भी कंपनी के स्टॉक्स में 11 फीसदी तेजी आई थी. (Photo: File)More Related News