WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़े अफवाहों से बचें, ये हैं फैक्ट्स
AajTak
WhatsApp से की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर कई तरह के अफवाह भी इंटरनेट और सोशल मीडिया पर हैं. आपको जानना जरूरी है कि उनमें से क्या सही है और क्या गलत.
WhatsApp की नई पॉलिसी आने के बाद इसकी प्राइवेसी पर काफी सवाल उठ रहे है. WhatsApp ने पॉप-अप नॉटिफिकेशन के जरिए यूजर्स को इसके बारे में बताया था. WhatsApp यूज करते रहने के लिए यूजर्स को इसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी को ऐक्सेप्ट करना ही होगा. इस वजह से WhatsApp यूजर्स चिंतित हो गए है. उन्हें अभी तक ये साफ नहीं है कि नई पॉलिसी से WhatsApp कितना डेटा फेसबुक के साथ शेयर करेगा. WhatsApp यूजर्स के इस दुविधा को समझते हुए उसने एक ब्लॉग लिखा. अगर कंपनी इसी तरह ब्लॉग में ये भी इनफोग्राफिक बना कर लोगों को बताती कि कौन सा डेटा फेसबुक और थर्ड पार्टी के साथ शेयर किया जा रहा है तो और भी बेहतर होता. कंपनी ने बताया कि इसने हाल में ही प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है. इसे लेकर उनके पास बहुत सारे सवाल आ रहे है. WhatsApp को लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैल रही है. जिसमें से कुछ प्रश्नों का उत्तर कंपनी ने ब्लॉग के जरिए दिया है.More Related News