Chanakya Niti In Hindi: इन 6 चीजों के लिए न करें कभी अहंकार, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति
AajTak
भारत के प्रमुख विद्वानों में गिने जाने वाले आचार्य चाणक्य की नीतियां व्यक्ति को भविष्य में सफल होने और निराशा से पार पाने का रास्ता दिखाती है. यही कारण है कि चाणक्य की नीतियों को आज भी काफी महत्व दिया जाता है.
भारत के प्रमुख विद्वानों में गिने जाने वाले आचार्य चाणक्य की नीतियां व्यक्ति को भविष्य में सफल होने और निराशा से पार पाने का रास्ता दिखाती है. यही कारण है कि चाणक्य की नीतियों को आज भी काफी महत्व दिया जाता है. अपने चाणक्य नीति में श्लोक के माध्यम से आचार्य बताते हैं कि मनुष्य को किन 6 चीजों को लेकर व्यक्ति को कभी अहंकार नहीं करना चाहिए. दाने तपसि शौर्यं वा विज्ञाने विनये नये । विस्मयो न हि कर्तव्यो बहुरत्ना वसुन्धरा ।। इस श्लोक में चाणक्य कहते हैं कि जब मनुष्य...More Related News