रूपेश सिंह हत्याकांड पर सियासत गर्म, BJP सांसद ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, जानें किसने क्या कहा?
AajTak
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, 'बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे है.' वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि, 'ये घटना इस बात का प्रमाण है कि बिहार में अब कोई भी सुरक्षित नही.' BJP सांसद ने भी बिहार सरकार पर सवाल उठाए हैं.
Rupesh Singh Murder Case: बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. रूपेश की हत्या के बाद नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, 'बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे है.' वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि, 'ये घटना इस बात का प्रमाण है कि बिहार में अब कोई भी सुरक्षित नही.' बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों की तलाश करे और सजा दिलाए. सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की उनके आवास के बाहर गोलियाँ मार हत्या कर दी। वह मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे। उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुःखी हूँ। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे है। पटना में इंडिगो स्टेशन हेड रूपेश सिंह जी की हत्या बहुत दुःखद और गंभीर है। शून्य आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या होना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बिहार में एनडीए की नवनिर्वाचित सरकार के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति है। यह घटना बिहार पुलिस पर प्रश्नवाचक चिन्ह है। pic.twitter.com/C5VdxJez3O पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की बेरहमी से की गई हत्या से स्तब्ध हूं । वो बहुत ही अच्छे और मिलनसार व्यक्ति थे। पटना आने जाने के दौरान उनसे मुलाकात होती थी। उनकी नृशंस हत्या से बहुत दुख पहुंचा है । पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों की तलाश करे और सजा दिलाए। pic.twitter.com/Tiy4UvFEyd CM आवास से 1 KM दूरी पर पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के बगल में इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी रूपेश सिंह की हत्या से साफ है कि बीजेपी-जदयू की सरकार अपराधियों की शागिर्द है। इसे एक मिनट सत्ता में रहना नहीं चाहिए। इस हत्याकांड के सीबीआई जांच का तत्काल आदेश दें CM @NitishKumar तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमलाMore Related News