मंदिर के बाहर कुत्ता दे रहा लोगों को आशीर्वाद, वीडियो हुआ वायरल
AajTak
dog blesses, devotees outside siddivinayak temple, viral dog videos, dog videos news, trending news, dogs, dog blesses people outside temple viral video
कुत्ते को इस दुनिया में सबसे वफादार जानवर माना जाता है. इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता. लेकिन क्या कभी आपने कुत्ते को आशीर्वाद देते हुए देखा है. जी हां ये बिल्कुल सच है. महाराष्ट्र के सिद्धटेक में सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों को आशीर्वाद देते और हाथ हिलाते हुए एक कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को फेसबुक पर एक सोशल मीडिया यूजर अरुण लिमडिया ने शेयर किया था. वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक कुत्ता सिद्धिविनायक मंदिर के प्रवेश द्वार के बाहर एक ऊंचे पिलर पर बैठा हुआ है. जैसे ही भक्त मंदिर से बाहर निकले, कुछ ने कुत्ते की ओर हाथ बढ़ाया. यह देखकर कुत्ते ने भी हाथ हिलाकर और पंजा उनके हाथ में देकर उनका अभिवादन किया.More Related News