5000mAh बैटरी और डुअल कैमरा सेटअप के साथ Vivo Y12s भारत में लॉन्च, कीमत 9,990 रुपये
AajTak
Vivo Y12s को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ उतारा गया है.
Vivo Y12s को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ उतारा गया है. भारतीय बाजार में इस फोन का मुकाबला Redmi 9 Prime, Realme Narzo 10 और Samsung Galaxy M11 जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा. Vivo Y12s की कीमत भारत में सिंगल 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 9,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे फैंटम ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू वाले कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर, ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक और देशभर के सारे पार्टनर रिटेल स्टोर्स से होगी. Vivo Y12s के स्पेसिफिकेशन्सMore Related News