WhatsApp, Signal, Telegram, FB Messenger: जानें किस ऐप के पास कितना यूजर डेटा?
AajTak
Apple के नए प्राइवेसी लेबल्स फीचर की वजह से अब ये जानना आसान हो गया है कि कौन-कौन से ऐप क्या-क्या यूजर डेटा कलेक्ट करते हैं. दरअसल, वॉट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है, जिसे यूजर्स को 8 फरवरी तक एक्सेप्ट करना जरूरी है.
Apple के नए प्राइवेसी लेबल्स फीचर की वजह से अब ये जानना आसान हो गया है कि कौन-कौन से ऐप क्या-क्या यूजर डेटा कलेक्ट करते हैं. दरअसल, वॉट्सऐप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया है, जिसे यूजर्स को 8 फरवरी तक एक्सेप्ट करना जरूरी है. जो यूजर्स इसे एक्सेप्ट नहीं करेंगे उन्हें सीधे अकाउंट डिलीट करना होगा. नई पॉलिसी के मुताबिक, वॉट्सऐप यूजर्स डेटा पर पहले से ज्यादा निगरानी रखेगा और फेसबुक की दूसरी सर्विसेज के साथ इसे शेयर भी किया जाएगा. ऐसे में हम यहां आपको WhatsApp, Facebook Messenger, iMessage, Signal और Telegram द्वारा कलेक्ट किए जाने वाले यूजर डेटा की लिस्ट बता रहे हैं. ताकि आपको ये जानकारी रहे कि किस मैसेजिंग ऐप के पास आपका कितना डेटा जा रहा है. साथ ही इससे आप ये भी समझ पाएंगे कि अगर आप वॉट्सऐप की नई पॉलिसी नहीं एग्री करना चाहते तो किन नए ऐप में शिफ्ट हो सकते हैं. WhatsAppMore Related News