Realme: 64MP कैमरा, 65W फास्ट चार्जिंग और 90Hz AMOLED डिस्प्ले वाले फोन पर बड़ी छूट
AajTak
Realme ने अपनी वेबसाइट पर विंटर सेल का आयोजन किया है. ये सेल 5 जनवरी से शुरू हुई थी और आज यानी 9 जनवरी को इसका आखिरी दिन है. ग्राहकों को सेल के दौरान कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं.
Realme ने अपनी वेबसाइट पर विंटर सेल का आयोजन किया है. ये सेल 5 जनवरी से शुरू हुई थी और आज यानी 9 जनवरी को इसका आखिरी दिन है. ग्राहकों को सेल के दौरान कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. ऐसा ही एक बेहद बड़ा डिस्काउंट कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन X50 Pro पर दिया जा रहा है. ये फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है. रियलमी की विंटर सेल में Realme X50 Pro के 8GB+128GB और 12GB+256GB वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है. ऐसे में ग्राहक इन्हें क्रमश: 41,999 रुपये की जगह 31,999 रुपये में और 47,999 रुपये की जगह 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ग्राहक इसे मॉस ग्रीन और रस्ट रेड वाले दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. Realme X50 Pro की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये हो जाने को अच्छी डील कह सकते हैं. क्योंकि ये स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 90Hz सुपर AMOLED स्क्रीन और 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आता है.More Related News