कर्ज के बदले भारत में मौत का जाल बना रहे चीनी ऐप्स, रहें सावधान
AajTak
भारत में लोन ऐप धोखाधड़ी और बेइज्जत होने के बाद आत्महत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं. इनमें चीनी नागरिकों की संलिप्तता सामने आई है. सवाल है कि क्या ये पूरा रैकेट चीन से सीधा भारत आया, या पहले चीन में ही कहानी शुरू हुई?
लोन ऐप फ्रॉड को लेकर हैदराबाद पुलिस ने कुछ दिन पहले एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है. जांच-पड़ताल में पता चला है कि तकरीबन 21 हजार करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है. इतनी बड़ी संख्या में ट्रांजेक्शन पेमेंट गेटवे और इन कंपनियों से जुड़े अकाउंट्स के जरिये हुए हैं. जिस चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम झू वेई (Zhu Wei) है. चीन भागने के दौरान उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. भारत में लोन ऐप धोखाधड़ी और बेइज्जत होने के बाद आत्महत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं. इनमें चीनी नागरिकों की संलिप्तता सामने आई है. सवाल है कि क्या ये पूरा रैकेट चीन से सीधा भारत आया, या पहले चीन में ही कहानी शुरू हुई?More Related News