राजस्थान: 45 घंटे बाद भी कायलाना झील में गायब सैन्य अधिकारी लापता
AajTak
पुलिस के मुताबिक गुड़गांव के कैप्टन अंकित गुप्ता गुरुवार को पूर्वाभ्यास के दौरान डूब गए थे. जिनका शनिवार तक कोई पता नहीं चला है.
जोधपुर के कायलाना झील के तख्तसागर में गुरुवार को लापता हो गए सेना की स्पेशल फोर्स 10 पैरा के 28 वर्षीय कैप्टन अंकित गुप्ता की तलाशी अब भी जारी है. एसडीआरएफ सेना सिविल डिफेंस मालवीय बंधु के साथ एनडीआरएफ के कमांडो गोताखोरों को शनिवार दोपहर तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है. इससे पहले गुरुवार को डूबतों को बचाने के पूर्वाभ्यास के दौरान हेलिकॉप्टर से पानी में कूदने के बाद सेना की स्पेशल फोर्स 10 पैरा के 28 वर्षीय कैप्टन लापता हो गए थे. उनके साथ पानी मे छलांग लगाने वाले बाकी तीन जवान पानी से तुरंत निकल गए थे. लेकिन कैप्टन अंकित गुप्ता के बाहर नहीं आने पर सेना, वायु सेना के गोताखोरों ने रेस्क्यू शुरू किया. लेकिन देर शाम तक कुछ नहीं मिलने पर अभियान रोक दिया गया.More Related News