कोरोना: टीका लगने के 9 दिन बाद वॉलंटियर की मौत, भारत बायोटेक बोली- डोज से संबंध नहीं
AajTak
भारत बायोटेक ने अपने बयान में कहा कि वॉलिंटियर की मौत डोज देने के 9 दिन बाद हुई और प्रारंभिक जांच के मुताबिक मृत्यु का डोज से कोई संबंध नहीं है. हमारी सहानुभूति मृतक के परिवार के साथ है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत बायोटेक की वैक्सीन के ट्रायल के दौरान एक वॉलंटियर की मौत का मामला सामने आया है. वॉलंटियर के परिवार ने मौत पर सवाल उठाए हैं. अब पूरे मामले में भारत बायोटेक की सफाई आई है. कंपनी ने शनिवार को कहा कि वॉलंटियर की मौत डोज देने के 9 दिन बाद हुई और प्रारंभिक जांच के मुताबिक मृत्यु का डोज से कोई संबंध नहीं है. कंपनी ने मृतक के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई है. भारत बायोटेक ने अपने बयान में कहा कि 21 दिसंबर, 2020 को एक वॉलंटियर की मौत हो गई थी. इसे तीसरे चरण के ट्रायल से जोड़कर बताया जा रहा है और मृतक के बेटे द्वारा मृत्यु की सूचना पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर को दी गई.More Related News