नए अवतार में लौटेगी ‘टाटा सफारी’, जल्द शुरू होगी बुकिंग
AajTak
देश में लोगों के बीच एसयूवी कल्चर को लोकप्रिय करने में टाटा मोटर्स की ‘टाटा सफारी’ की अहम भूमिका है. नए साल में कंपनी ने अपने इस आइकॉनिक ब्रांड को वापस बाजार में उतारने की घोषणा की है.
देश में लोगों के बीच एसयूवी कल्चर को लोकप्रिय करने में टाटा मोटर्स की ‘टाटा सफारी’ की अहम भूमिका है. नए साल में कंपनी ने अपने इस आइकॉनिक ब्रांड को वापस बाजार में उतारने की घोषणा की है. ‘ग्रेविटास’ बनेगी ‘सफारी’ टाटा मोटर्स अपनी नयी एसयूवी को ‘सफारी’ ब्रांड के तहत ही बाजार में उतारेगी. कंपनी ने कहा कि इसका कोडनेम ‘ग्रेविटास’ है. ग्रेविटास को कंपनी ने 2020 के ऑटो एक्सपो में पेश किया था. कंपनी के पैसेंजर व्हीकल के अध्यक्ष शैलेष चंद्र ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘कंपनी अपनी फ्लैगशिप एसयूवी सफारी को दोबारा पेश कर रही है.’’More Related News