युद्धाभ्यास से भड़के किम जोंग ने अमेरिका को बताया सबसे बड़ा दुश्मन, दिया ये आदेश
AajTak
आधिकारिक न्यूज एजेंसी केसीएनए ने कहा कि उत्तर कोरिया को अमेरिका पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. हमारी क्रांति ही हमारे सबसे बड़े दुश्मन के लिए बाधा बनेगी. अमेरिका पर भड़कते हुए किम ने कहा, प्योंगयांग को 'अमेरिका को अधीन करने' पर ध्यान देना चाहिए. किम जोंग ने ये बातें सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की बैठक में कही.
दक्षिण कोरिया में अमेरिका के संयुक्त युद्धाभ्यास से उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन बुरी तरह भड़क गए हैं और उन्होंने अमेरिका को देश का सबसे बड़ा दुश्मन करार दे दिया है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका उनका सबसे बड़ा परमाणु-सशस्त्र दुश्मन राष्ट्र है. अमेरिका में नई सरकार बनने के बाद संबंध सुधारों को लेकर किम द्वारा की गई आलोचना से दोनों देशों के बीच दूरी और बढ़ सकती है. आधिकारिक न्यूज एजेंसी केसीएनए ने कहा कि उत्तर कोरिया को अमेरिका पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. हमारी क्रांति ही हमारे सबसे बड़े दुश्मन के लिए बाधा बनेगी. अमेरिका पर भड़कते हुए किम ने कहा, प्योंगयांग को 'अमेरिका को अधीन करने' पर ध्यान देना चाहिए. किम जोंग ने ये बातें पांच साल में एक बार होने वाली सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की बैठक में कही. अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की सरकार बनने को लेकर किम जोंग ने कहा, "कोई बात नहीं, जो सत्ता में है वो उत्तर कोरिया के खिलाफ अपनी नीति की वास्तविक प्रकृति कभी नहीं बदलेंगे. हालांकि इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन का नाम नहीं लिया जो अब कुछ दिनों में अमेरिका की कमान संभालेंगे.More Related News