11 से 15 जनवरी के बीच कर सकेंगे गोल्ड बांड में निवेश, जानें ये जरूरी बातें
AajTak
सॉवरिन गोल्ड बांड स्कीम 2020-21 की 10वीं श्रृंखला के बांड 11 जनवरी 2021 से 15 जनवरी 2021 तक खरीदे जा सकेंगे. डिजिटल भुगतान पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट भी है. यहां जानें सभी जरूरी बातें
सरकार ने सॉवरिन गोल्ड बांड स्कीम 2020-21 की 10वीं श्रृंखला के बांड की जारी करने अधिसूचना जारी कर दी है. सोमवार 11 जनवरी 2021 से लेकर 15 जनवरी 2021 के बीच में इन बांड में निवेश किया जा सकेगा. इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें यहां जान सकते हैं. कितनी है बांड की कीमत इस बार बांड की कीमत 5,104 रुपये प्रति ग्राम रखी गयी है. इससे पिछली श्रृंखला के गोल्ड बांड की कीमत 5,000 रुपये प्रति ग्राम थी. सरकार ने सॉवरिन गोल्ड बांड स्कीम 2020-21 की 9वीं श्रृंखला के बांड 28 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021 के बीच जारी किए थे. डिजिटल भुगतान पर क्या है फायदा यदि निवेशक बांड की खरीद के लिए डिजिटल भुगतान करते हैं तो उन्हें प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी. इस प्रकार उनके लिए गोल्ड बांड का मूल्य 5,104 रुपये के मुकाबले घटकर 5,054 रुपये प्रति ग्राम रह जाएगा.More Related News