Mi 10T 5G Review: 144Hz रिफ्रेश रेट, SD865 प्रोसेसर, लेकिन क्या हैं कमियां?
AajTak
Mi 10T 5G Review: Xiaomi के इस स्मार्टफोन की कीमत 37,999 रुपये है. कीमत के लिहाज से इस स्मार्टफोन में काफी कुछ है जो प्रभावित करता है. लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं जो इस प्राइस प्वॉइंट पर कंपनी को देनी चाहिए थी.
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने नवंबर से भारत में Mi 10T 5G की बिक्री शुरू हो चुकी है. इस फोन में हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. 5G फिलहाल भारत में नहीं आया है, लेकिन इस कीमत का कोई भी फोन बिना 5G के न खरीदें, क्योंकि एक से दो साल के अंदर भारत में भी 5G मिलने लगेगा. बहरहाल इस रिव्यू में हम आपको Xiaomi Mi 10T 5G स्मार्टफोन्स की खूबियां और कमियां के बारे में बताएंगे. इसे पढ़ने के बाद आप ये तय कर पाने की स्थिति में होंगे कि आपके ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए या नहीं. डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटीMore Related News