खुशखबरी: ब्रिटेन-द. अफ्रीका में तबाही मचा रहे नए कोरोना स्ट्रेन पर असरदार Pfizer की वैक्सीन
AajTak
कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ब्रिटेन के बाद दक्षिण अफ्रीका में भी तबाही मचा रहा है. हालांकि फाइजर इंक और बायोटेक की वैक्सीन (Pfizer and BioNTech Corona Vaccine) ने कोरोना वायरस के इस नए रूप के खिलाफ एक उम्मीद पैदा की है. यूएस ड्रगमेकर द्वारा आयोजित एक लेबोरेटरी स्टडी के मुताबिक, ये दोनों वैक्सीन कोरोना वायरस के नए हाइली ट्रांसमिटेड वेरिएंट पर भी असरदार हैं.
हालांकि, इस अध्ययन की अभी तक समीक्षा नहीं हुई है. यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास मेडिकल के साइंटिस्ट और फाइजर ने अभी फिलहाल ये संकेत दिए हैं कि वैक्सीन स्पाइक प्रोटीन के कथित N501Y म्यूटेशन के साथ वायरस को बेअसर करने में प्रभावी थी. अगर ऐसा हुआ तो वायरस के इस नए स्ट्रेन को जल्दी ही काबू कर लिया जाएगा.
फाइजर के टॉप वायरल वैक्सीन साइंटिस्ट फिल डॉरमिजर ने कहा, 'वायरस के तेजी से फैलने के पीछे ये म्यूटेशन जिम्मेदार हो सकता है. वैज्ञानिकों वायरस के बच निकलने और एंटीबॉडी के बेअसर होने को लेकर भी चिंतित थे.' यह स्टडी उन लोगों के ब्लड सैम्पल पर आधारित हैं, जिन्हें ये वैक्सीन दी गई था. इस शोध के निष्कर्ष सीमित हैं, क्योंकि इसमें तेजी से फैलने वाले वायरस के नए वेरिएंट में पाए गए सभी म्यूटेशन की जांच नहीं की गई है.
More Related News