![रोडीज फेम राजीव ने रिया संग शेयर की तस्वीर, ट्रोल हुए तो कर दी डिलीट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202101/image_1-sixteen_nine.jpg)
रोडीज फेम राजीव ने रिया संग शेयर की तस्वीर, ट्रोल हुए तो कर दी डिलीट
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती हाल ही में रोडीज फेम राजीव लक्ष्मण के साथ नजर आईं. राजीव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिया के साथ ये फोटो साझा की थी जिसमें वह राजीव को गले लगाते नजर आ रही हैं. तस्वीर में रिया खुश नजर आ रही हैं और इस तस्वीर के कैप्शन में राजीव ने लिखा- My Girl. हालांकि ये फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई और तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. जिसके बाद राजीव ने इस तस्वीर को डिलीट कर दिया है और एक नई पोस्ट करते हुए सफाई दी है.
राजीव लक्ष्मण ने जो नई पोस्ट इंस्टाग्राम पर की है उसमें उन्होंने लिखा, "ऐसा लगता है कि मैंने अपनी एक पोस्ट में शब्दों के गैरजिम्मेदाराना चुनाव के चलते काफी दिक्कत खड़ी कर दी है."
More Related News