
अजीत सिंह मर्डर: लाल रंग की SUV में फरार हुए थे हत्यारे, एक शूटर पकड़ा गया
AajTak
बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी अजीत सिंह की हत्या मामले में लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वारदात के बाद जिस लाल डस्टर कार से शूटर अवध बस अड्डे से भागे थे, पुलिस ने उस कार को बरामद किया. साथ ही हत्याकांड में एक शूटर भी दबोचा गया है. बाकी शूटर की पहचान हो गई है. चारों शूटर आजमगढ़ के रहने वाले हैं.
सूत्रों के मुताबिक, घटना को अंजाम देकर हत्यारे लाल रंग की एसयूवी से फरार हुए थे. सीसीटीवी फुटेज में एसयूवी कार कैद हुई है. हत्यारे कमता बस अड्डे पर बाइक खड़ी करके कार से फरार हुए थे. पुलिस को चकमा देने के लिए हत्यारे बाइक को कमता बस अड्डे पर खड़ी किए थे.
More Related News