दिल्ली: निजी अस्पतालों के ICU बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने के मामले में सुनवाई 12 जनवरी तक टली
AajTak
दिल्ली हाई कोर्ट में निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आईसीयू बेड आरक्षित रखे जाने के मुद्दे पर अब सुनवाई 12 जनवरी तक के लिए टल गई है. दरअसल आज जैसे ही इस मामले की सुनवाई शुरू हुई, दिल्ली सरकार की तरफ से इस मामले में पेश होने वाले एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन नहीं आ सके. उनके जूनियर वकील ने बताया कि वे फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में किसी दूसरे मामले की सुनवाई में व्यस्त हैं, इसलिए इस मामले में अगली तारीख दे दी जाए.
हालांकि दिल्ली सरकार की तरफ से अगली तारीख मांगे जाने का याचिकाकर्ता ने विरोध किया और कहा कि दिल्ली सरकार का इस मामले में कुछ भी दांव पर नहीं लगा हुआ है, लेकिन प्राइवेट अस्पताल हर रोज दिल्ली सरकार के आईसीयू बेड को रिजर्व करने के नोटिफिकेशन के बाद से आर्थिक नुकसान झेलने को मजबूर है, जबकि सरकारी अस्पतालों में 2300 आईसीयू बेड खाली पड़े हैं.
More Related News