भारत में कब-कब आया बर्ड फ्लू, क्या था असर और अभी के हालात?
AajTak
भारत के जिन चार राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले आए थे, उनमें इस बीमारी के होने की पुष्टि हो चुकी है. साथ अब कुछ और राज्यों से भी बर्ड फ्लू के मामले सामने आने की खबर हैं. ये राज्य हैं उत्तर प्रदेश, ओडिशा, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर. इसे देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो चुकी हैं. केरल में केंद्र सरकार के तीन सदस्यीय टीम हालात का जायजा लेने गई है. यहां 50 हजार से ज्यादा पक्षियों को मारा जा चुका है. भारत में बर्ड फ्लू का यह चौथा हमला है. आइए जानते हैं कि इस बीमारी ने कब-कब भारत को अपना निशाना बनाया और इसका क्या असर रहा. (फोटोःगेटी)
पशुपालन और डेयरी विभाग के अनुसार भारत में साल 2006, 2012, 2015 और अब 2021 में बर्ड फ्लू यानी एवियन इंफ्लूएंजा ने हमला किया है. नेशनल हेल्थ प्रोग्राम की साइट के अनुसार बर्ड फ्लू की वजह से भारत में अभी तक किसी इंसान की मौत नहीं हुई है. जबकि, दुनिया भर के 16 देशों में 846 लोगों इस बीमारी से संक्रमित हुए और इनमें से 449 की मौत हो गई. (फोटोःगेटी)
इन 16 देशों में से तीन देश भारत के पड़ोसी हैं. पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार. भारत में अभी तक बर्ड फ्लू के H5N1 वायरस ने ही हमला किया है. जबकि, इसका एक और खतरनाक वायरस है, जिसे H7N9 कहते हैं. साल 2013 में H7N9 की वजह से चीन में 722 इंसान संक्रमित हुए थे, इनमें से 286 लोगों की मौत हो गई थी. बर्ड फ्लू का ये वायरस H5N1 से ज्यादा खतरनाक है. (फोटोःगेटी)
More Related News