दुनिया के सबसे अमीर शख्स WhatsApp नहीं Signal यूज करते हैं, लेकिन क्यों?
AajTak
पिछले कुछ दिनों प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव करके WhatsApp सुर्खियों में है. WhatsApp की शुरुआत जिन दो लोगों ने की थी उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वॉट्सऐप का बिजनेस मॉडल भी विज्ञापन हो जाएगा और प्राइवेसी में इस कदर सेंध लग जाएगी.
Use Signal
बहराहल फेसबुक ने WhatsApp का अधिग्रहण कर लिया और फिर WhatsApp के दोनों फाउंडर्स फेसबुक से विवाद की वजह से पैसे लेकर चलते बने. अब WhatsApp पूरी तरह से फेसबुक का है और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग हैं. मार्क जकरबर्ग का प्राइवेसी को लेकर रवैया जग जाहिर है.
कुछ साल पहले मैने WhatsApp के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन से बातचीत की थी. उन्होंने हमें कब बताया था कि वॉट्सऐप अपनी पहचान खो चुका है. पहचान खोने का मतलब ये कि WhatsApp को जिस मकसद से बनाया गया था वो अब नहीं बचा.
More Related News